• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

कपिल शर्मा के ट्वीट पर मचा बवाल

Posted on: Fri, 09, Sep 2016 12:58 PM (IST)
कपिल शर्मा के ट्वीट पर मचा बवाल

मुंबई: जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने करप्शन की शिकायत पीएम मोदी से की है। उन्होंने दो ट्वीट कर पूछा कि ये हैं आपके अच्छे दिन? उन्होंने लिखा, मैं करोड़ों रुपए टैक्स पे कर रहा हूं। इसके बाद भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए घूस देनी पड़ेगी। वहीं, उनके इस कमेंट्स के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट पर आ गए हैं। कुछ उनके ऊपर सवाल भी उठा रहे हैं। बता दें कि कपिल मोदी के प्रशंसक भी रहे हैं। उधर, महाराष्ट्र के सीएम ने कहा- जानकारी दो, हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे। जानिये क्या लिखा कपिल ने...

कपिल ने ये ट्वीट शुक्रवार की सुबह किए। उन्होंने पीएम मोदी को टैग करके लिखा- मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी।- दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये हैं आपके अच्छे दिन?- उनके ट्वीट को दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। करीब इतने ही लोगों ने तीन घंटे के अंदर रिट्वीट भी कर दिया।- बता दें कि कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू के भी काफी करीबी हैं। दोनों ने एक साथ कॉमेडी शो शुरू किया था। मामले में सीएम देवेंद्र फणनवीस ने कहा- कपिल पूरी जानकारी दें।- सीएम ने ट्वीट कर कहा- कपिल भाई पूरी जानकारी दो। एमसी, बीएमसी को निर्देश देंगे। बीएमसी सख्त एक्शन लेगी। हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे। बीएमसी ने कहा- कपिल अफसर का नाम बताएं- बीएमसी ने कहा है- कपिल शर्मा उस अफसर का नाम बताएं, जिसने घूस लेने की बात कही है। इस मामले की जांच कराएंगे और एक्शन लिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।