• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सीएम ने वर्षाकाल के मद्देनजर किया अलर्ट

Posted on: Tue, 05, Jul 2016 1:34 PM (IST)
सीएम ने वर्षाकाल के मद्देनजर किया अलर्ट

हल्द्वानी: (सूचना) मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग करते हुए कहा कि वर्षाकाल के दौरान सभी जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर कार्य करें तथा सूचनाओं को आदान-प्रदान त्वरित गति से करें। पुलिस, एसडीआरएफ, होमगार्ड, ग्राम पहरी आदि को सक्रिय करें। प्रधान को सक्रिय कर गांव की यथास्थिति की जानकारिया नियमित ली जायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडब्लूडी, पेयजल, विद्युत विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहें तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, उप जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारियां लें व सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सुचारू रखे, कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होनें कहा कि पुल आदि टूटने की दशा में यातायात सुचारू करने हेतु प्रत्येक जिले में एक वैली ब्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। आपदा सूचना केन्द्र 24 घण्टे खुले रखें तथा उसमें नियमित अधिकारियों को तैनाती की जाये। उन्होनंें आपदाग्रस्त जिलों को 04 करोड व पहाडी जिलों को 02-02 करोड तथा मैदानी जिलों को 01-01 करोड की धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश भी दिये।

मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह ने कहा कि वर्षाकाल में कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं जायेगा। उन्होनें इस अवधि में सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त की जाती हैं। जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में आगामी तीन माह के लिए खाद्यान्न, कैरोसीन के साथ ही पीएचसी आदि में दवाओं को भण्डारण भी कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि सड़क, विद्युत, पेयजल महकमें को निर्देश दिये गये हैं कि वे क्षेत्रों में रहें तथा वहाँ पर आने वाली समस्याओं की त्वरित सूचना जिला आपदा कण्ट्रोल रूम को दें व समस्याओं को त्वरित निदान करें।

वीडियों कान्फ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, बीएल फिरमाल, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एलएम उप्रेती, मुख्य अभियन्ता लोनिवि बीसी बिनवाल, एनएच अय्याज अहमद, अधीक्षण अभियन्ता डीएस नबियाल, जेआर गुप्ता, दीप जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर सनवाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।