• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाहन चोर को पुलिस ने दबोच लिया

Posted on: Sat, 18, Jun 2016 6:27 PM (IST)
वाहन चोर को पुलिस ने दबोच लिया

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट द्वारा दिये गये निर्देश के तहत थानाध्यक्ष निर्भय सिंह मय फोर्स के तमकुहीराज बभनौली गन्ना सोध की तरफ जाने वाले तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। वहीं पर स्वाट प्रभारी नवीन सिंह मय फोर्स पहुंच गयेे। आपस में अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति सेवरही की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिल बिहार की तरफ बेचने जा रहा है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग तेज कर दिया। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया और अचानक पुलिस वालों को देखकर भागने लगा। मुखबीर ने इशारा करके बताया कि जो गाड़ी मोड़कर भाग रहा वही वाहन चोर है।

पीछा करती पुलिस टीम पर उसने पैन्ट से असलहा निकालकर फायर कर दिया, संयोगवश गोली किसा को नहीं लगी। फिर भी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम पता सुजीत यादव पुत्र रामसकल यादव साकिन सहजनवा थाना कटया जनपद गोपालगंज, बिहार बताया। जामा तलाशी से दाहिने हाथ में एक अदद तमन्चा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस व बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो बरामद किया गया।के सम्बन्ध में पूछा गया तो नही दिखा सका।

कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोगों का एक गैंग है। जिसमें मनोज यादव पुत्र मोतीचन्द्र यादव साकिन सहजनवा थाना कटया जनपद गोपालगंज, बिहार, व लखीचन्द्र पुत्र रामअशीष यादव साकिन पिपराघाट हनुमानपट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, श्यामबदन जैसवाल पुत्र शिवप्रसाद जैसवाल साकिन बरहज थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर व सुकुरुल्लाह पुत्र हबीब साकिन भुजौली बुजुर्ग थाना खड्डा जनपद कुशीनगर शामिल हैं। चोरी की चार मोटरसाइकिल लखीचन्द्र यादव तथा चार मोटर साइकिल श्यामबदन जैसवाल के पास से व एक मोटरसाइकिल सुकुरुल्लाह के पास से बरामद की गयी। सुजीत यादव पुत्र रामसकल यादव साकिन सहजनवा थाना कटया जनपद गोपालगंज, बिहार, श्यामबदन जैसवाल पुत्र शिवप्रसाद जैसवाल साकिन बरहज थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, सुकुरुल्लाह पुत्र हबीब साकिन भुजौली बुजुर्ग थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के विरुद्ध थाना तरया सुजान पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

मनोज यादव पुत्र मोतीचन्द्र यादव साकिन सहजनवा थाना कटया जनपद गोपालगंज, बिहार, लखीचन्द्र पुत्र रामअशीष यादव सा0 पिपराघाट हनुमानपट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर की तलाश जारी है।

अपराध का तरीका- भीड़ भाड़ स्थानों पर खड़ी गाड़ी को चोरी से लेकर भाग जाना।

बरामदगी- हीरो कम्पनी की 10 मोटर साइकिल व एक अदद तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद।

गिरफतार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी नवीन कुमार सिंह, निर्भय सिंह (थानाध्यक्ष तरया सुजान) एसआई अजय सिंह, कांस्टेबल सन्तोष कुमार कांस्टेबल अतीश कुमार कांस्टेबल रणजीत यादव कांस्टेबल अमित सिंह कांस्टेबल अनिल तिवारी

कांस्टेबल चन्द्रभान वर्मा कांस्टेबल कृष्णकुमार राय कांस्टेबल राजेश सिंह कांस्टेबल राधेश्याम यादव गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 5000 रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड