• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एलायन्स क्बल के फाउण्डर मेम्बर सम्मानित

Posted on: Thu, 19, Nov 2015 8:40 PM (IST)
एलायन्स क्बल के फाउण्डर मेम्बर सम्मानित

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) एलायन्स क्लब इण्टरनेशनल के स्टेट फाउन्डर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उत्तर प्रदेश डॉ० विनय श्रीवास्तव ने क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय फाउन्डर सदस्य सतीश लाखोटिया द्वारा क्लब के प्रतापगढ़ के अध्यक्ष रोशनलाल ऊमर वैश्य को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से अपने आवास पर भव्य समारोह में सम्मान-पत्र, बैज तथा गोल्ड मेडल देकर अलंकृत किया। दर्जनों फिल्मों तथा धारावाहिकों के सुप्रसिद्ध अभिनेता सहीम खान मुख्य अतिथि रहे तथा फिल्म प्रोड्यूसर हसरत अली अति विशिष्ट अतिथि रहे। अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजीवकुमार आर्य विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य रत्न ने किया। गौरतलब है कि क्लब की अन्तर्राष्ट्रीय इकाई द्वारा सम्मान के लिये रोशनलाल ऊमर वैश्य का चुना जाना गर्व की बात है। सम्मान समारोह में सम्मिलित होने अभिनेता सहीम खान और प्रोड्यूसर हसरत अली विशेष रूप से प्रतापगढ़ आये। समारोह की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि पुरस्कार सेवा तथा कार्य का प्रतिफल होता है। श्री रोशनलाल द्वारा सम्मान पाने से जनपद का गौरव बघ है। कुछ दिन पूर्व महामहिम राज्यपाल ने भी इन्हें सम्मानित किया था। मुख्य अतिथि अभिनेता सहीम खान ने कहा कि काम अपनी गवाही स्वयं देता है। मैं रोशनलाल के कार्यों से प्रभावित हूँ। ये प्रतापगढ़ का नाम कर रहे हैं। समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य ने सम्मान के पश्चात कहा कि मैं चयन के लिये अन्तर्राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कृतज्ञ हूँ। आयोजक डॉ० विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रोशनलाल जी ने पुरस्कार प्राप्त करके पूरी दुनिया में क्लब का नाम किया है। समारोह में वैभवकान्त श्रीवास्तव, राजेश सिंह, रघुराज बहादुर सिंह, अवनीश गुप्ता, अवनीश गुप्ता, अतुलकुमार अग्रवाल, पूनम श्रीवास्तव, किरन गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।