• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाबागंज में कांटें की टक्कर में जीती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

Posted on: Mon, 02, Nov 2015 8:30 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): क्षेत्र पंचायत बाबागंज में डीडीसी की चार सीटे थी जिसमें तीन पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद अंतिम सीट बाबागंज प्रथम जो अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थी पर जमकर घमासान हुआ। रविवार को सुबह से ही हो रही मतगणना में विपक्ष के एजेंट तो नजर नहीं आएं लेकिन मतरूपी जिन्न ने सभी को हैरान कर दिया। जिला पंचायत सदस्य पद पर बाबागंज प्रथम सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला देवी पत्नी गन्शू राजा भैया के समर्थन से चुनाव मैदान में थी तो विपक्ष में बसपा समर्थित उर्मिला देवी पत्नी राम कैलाश गौतम ने दावेदारी किया था। कमला देवी को जीत दिलाने के लिए जहां एमएलसी, विधायक के साथ राजा भैया समर्थकों की लंबी जमात ने प्रचार किया तो दूसरी ओर उर्मिला का प्रचार ही नहीं हुआ बावजूद इसके बाबागंज के अधिकांश बूथों पर उर्मिला ने जीत का परचम लहराया तो प्रत्याशी ही नहीं समर्थकों के माथे पर पसीना छलक आया। हालांकि अन्ततः कमला देवी ने पांच हजार मत के अंतर से उर्मिला को शिकस्त देने में कामयाब रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म