• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां

Posted on: Sat, 20, Apr 2024 7:45 PM (IST)
एमपी इ.का. एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ के बच्चों ने फहराया परचम, मिल रही बधाइयां

रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जिले के टॉपर छात्रों में रूधौली के महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज तथा प्रैक्सीस विद्यापीठ के बच्चों ने भी अपना नाम दर्ज कराया। एमपी इ.का. के जनपद में चौथा स्थान तो दूसरी तरफ प्रैक्सीस विद्यापीठ के बच्चों ने क्रमश नौवां और दसवां स्थान हासिल किया। एमपी इ.का. के 10 वीं के छात्र शिवांश पाण्डेय को 95.83 प्रतिशत अंक मिले उन्हे जिले में चौथा स्थान मिला, वहीं प्रैक्सीस विद्यापीठ में हाई स्कूल के छात्र मृदुल पाण्डेय 94.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में 9 वें स्थान पर रहे।

एमपी इ.का. के हाईस्कूल छात्र छात्राओं में क्रमश आदर्श कुमार यादव को 94 प्रतिशत, विवेक वर्मा को 93.33 प्रतिशत, प्राची जैसवाल को 89.66 प्रतिशत, कशिश को 87.5 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में सूरज कुमार को 87.2 प्रतिशत, अर्चना वर्मा को 85 प्रतिशत, अमर सोनी को 84.8 प्रतिशत, सौम्या मौर्य को 84.2 प्रतिशत, अंजलीगढ़ को 84 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू ने सभी को मिठाई खिलाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। दूसरी तरफ जनपद में चौथा स्थान लाने वाले शिवांश पाण्डेय को शील्ड देकर सम्मानित किया।

तहसील क्षेत्र रुधौली के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक प्रैक्सीस विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने विगत कई वर्षों की भांति बात इस वर्ष भी जनपद में क्रमशः नौवां और दसवां स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल के छात्र छात्राओं में मृदुल पाण्डेय को 94.67 प्रतिशत, सचिन कुमार को 93.67 प्रतिशत, खुशी चौधरी को 93.17 प्रतिशत, शाश्वत कुमार शर्मा को 91.67 प्रतिशत, अमित भट्ट को 89.33 प्रतिशत, तो दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में शनी कुमार पाण्डेय को 86.4 प्रतिशत, संदीप यादव को 82.8 प्रतिशत, नेहा यादव को 81.4 प्रतिशत, अभिजीत सिंह को 80.2 प्रतिशत, आशीष ओझा को 80 प्रतिशत अंक मिले।

साइबर कैफे विद्यालय सहित लोग व्यक्तिगत मोबाइल में अपने छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों का परीक्षाफल देखते नजर आए। इस दौरान मिष्ठान की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों को अन्य विद्यालय के प्रबंधकों भी मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। प्रैक्सीस विद्यापीठ के निदेशक सुशांत पांडे ने उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे बच्चों ने जिले में अपना विशेष स्थान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। यह कहीं ना कहीं विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है इसके अलावा ईमानदारी से शिक्षको की लगन और परिश्रम की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप