• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रील बनाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान

Posted on: Sun, 07, Apr 2024 7:33 PM (IST)
रील बनाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान

यूपी डेस्कः कानपुर में रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। दरअसल यहां एक ढाबे में गैस सिलेंडर में आग लगी थी। 2 युवक रील बनाने लगे। इसी दौरान अचानक हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र की है। उत्तरीपुरा कस्बे के नदीहा रोड पर देसी शराब के ठेके के पास मांस-मछली और अंडे की कई दुकानें हैं। यहीं पर खजुरिया निवादा के रहने वाले जीत का ढाबा भी है।

इसी ढाबे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास में राहुल गुप्ता की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग को विकराल होते देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ढाबे के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान दो सिलेंडर फट गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान शांति नगर उत्तरीपुरा के रहने वाले सुरेश राठौर का 19 साल का बेटा निखिल मौके पर था।

उसके साथ ही ढूकापुर शिवराजपुर का रहने वाला तुलई और नदिहा रोड पूरा का रहने वाला अमन (18) पुत्र चेतराम भी था। यह जानते हुए कि सिलेंडर कभी भी ब्लास्ट कर सकता है, निखिल रील बनाने लगा। इसके बाद हुए ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से दो दुकानों के साथ ही 3 बाइक भी जलकर राख हो गईं। हादसे की सूचना मिलने पर एसीपी अजय त्रिवेदी और थाना अध्यक्ष केशव तिवारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन