• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, कहा जिसके होश ठिकाने नहीं वे यूपी के युवाओं को बता रहे नशेड़ी

Posted on: Sat, 24, Feb 2024 8:55 AM (IST)
पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, कहा जिसके होश ठिकाने नहीं वे यूपी के युवाओं को बता रहे नशेड़ी

वाराणसी, उ.प्र.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। उन्होने शुक्रवार को वाराणसी की एक जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा- कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं, अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा बदल रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अमेठी में कहा था मैं वाराणसी गया और मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है। वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है... दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे... आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा। इससे पहले वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम ने अमूल डेयरी प्लांट सहित 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है।

उन्होंने प्लांट का विजिट किया और जानकारी ली। पीएम ने सुबह बीएचयू में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। उनके साथ तस्वीरें लीं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पीएम सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। वहां पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला। पीएम मोदी गुरुवार रात 10 बजे विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने 25ज्ञड का रोड शो किया। रात करीब 11 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in