• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की 5 वजह

Posted on: Thu, 15, Feb 2024 2:28 PM (IST)
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की 5 वजह

लखनऊ, उ.प्र.। पूर्वांचल में पिछड़ों के नेता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बयानों से पार्टी एक ओर जहां असहज हो जाती है वहीं उन्होने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराया है कि उनके बयानों को उनका निजी विचार बताकर पार्टी पल्ला झाड़ लेती है। इस इस्तीफ की वुजह क्या उन्हें राज्यसभा न भेजने का पार्टी का फैसला भी है ? स्वामी ने कहा मैंने ढोंग-ढकोसला, पाखंड और आडंबर पर प्रहार किए। पार्टी के कई नेताओं ने इसे मेरा निजी विचार बता दिया। जब मैं राष्ट्रीय महासचिव हूं। तो मेरा कोई भी बयान निजी कैसे हो सकता है। मैं समझता हूं कि ऐसे महत्वहीने पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मैं त्यागपत्र दे रहा हूं।

आइये जानते हैं उनके इस्तीफे की खास 5 वजह। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य को उम्‍मीद थी कि पार्टी उन्हे राज्यसभा भेजेगी। मंगलवार को जैसे ही सपा के तीनों प्रत्‍याशियों (जया बच्‍चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन) ने अपना नामांकन किया, स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने तत्‍काल अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। यह पहली वजह है। दूसरी वजी हिंदुत्व और देवी-देवताओं पर स्वामी के बयानों पर पार्टी के नेताओं द्वारा खुलकर प्रतिक्रिया देना है। विधान परिषद में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने मौर्य को विक्षिप्त तक कह दिया। तीसरी वजह यह है कि उनकी बेटी की बांदा सीट पर पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया। स्वामी की बेटी 2019 में मोदी लहर में भाजपा को हराकर सांसद बनी थीं।

चौथी वजह उनकी बेटी से तलाक लेने वाले डॉ. नवल किशोर शाक्य को टिकट देना भी माना जा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि एक तो संघमित्रा मौर्य की बदायूं सीट पर धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया तो दूसरी तरफ डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को सपा ने उम्मीदवार बनाया। कैंसर सर्जन डॉ. नवल किशोर शाक्य 2018 में सपा में शामिल हो गए थे। 2010 में नवल किशोर शाक्य की शादी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य से हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। संघमित्रा मौर्य ने 2017 में तलाक के लिए अर्जी दी थी और जनवरी 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। 6 महीने बाद ही डॉक्टर नवल किशोर ने दूसरी शादी की।

पांचवी वजह वजह यह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के साथ-साथ खुद के कद को बड़ा बताते हुए सपा में सम्मान न मिलने की बात भी कही। स्वामी ने यह भी कहा कि जिस तरीके से कार्यकर्ताओं को खासकर आदिवासी, पिछड़े, दलित, ओबीसी वर्ग को पार्टी से जोड़ा, जिससे समाजवादी पार्टी मजबूत हुई। इसके बावजूद भी उनका पद के हिसाब से उनका कद नहीं बढ़ाया जा रहा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं, बेटी संघमित्रा मौर्य के भविष्य के साथ-साथ स्वामी प्रसाद अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित है। इस्तीफा के पीछे एक ये भी वजह मानी जा रही है। हालांकि उन्होने कहा मैंने जो अपने इस्तीफे में लिखा है वह जुबानी तौर पर भी अखिलेश यादव को बता दिया है। मैं किसी भी बड़े या छोटे नेता की टिप्पणी पर जवाब नहीं देता हूं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि इस्तीफे से राज्यसभा के टिकट का कोई कनेक्शन नहीं है। न लोकसभा चुनाव इस्तीफे की वजह है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।