• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में बढ़ रहा तनाव, पैमाइश के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां

Posted on: Mon, 09, Oct 2023 11:30 PM (IST)
देवरिया में बढ़ रहा तनाव, पैमाइश के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुये नरसंहार के बाद राजस्व टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पैमाइश शुरू की। इस दौरान प्रेम यादव के समर्थन में मौके पर पहुंचे सैकड़ों सपाइयों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। इस दौरान भगदड़ मच गयी। सपा कार्यकर्ताओं ने स्व. प्रेमचंद यादव के घर के पास करीब एक घंटे तक हंगामा और नारेबाजी की।

मामले को राजनीतिक रूप देने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सपा कार्यकर्ताओं के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद भगदड़ मच गई। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर के लेहड़ा टोले में सामूहिक नरसंहार के चार आरोपितों के अवैध निर्माण को ढहाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी बार पैमाइश कराने के लिए सोमवार को रुद्रपुर के एसडीएम रत्नेश तिवारी, तहसीलदार अरुण कुमार बड़ी संख्या में राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। स्व प्रेमचंद यादव तथा इनके परिजनों की तरफ से अधिवक्ता गोपी यादव ने राजस्व संहिता के तहत सीमांकन कराने की मांग की।

एसडीएम ने समझाया और पैमाइश में किसी तरह की दिक्कत समझ में आने पर लिखित शिकायत करने की बात कहते हुए दो टीमें पैमाइश के लिए बना दी। एक टीम में दो कानूनगो व आठ लेखपाल को रखा गया है। उत्तर व दक्षिण से पैमाइश की प्रक्रिया चल रही थी। उसी बीच लगभग 12 बजे सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव, अशोक कुशवाहा समेत अन्य सपा के वरिष्ठ नेता पैमाईश स्थान पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। हंगामा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा फतेहपुर गांव पहुंचे। बवाल कर रहे लोगों के बारे में जानकारी ली। मौके पर पहले से मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर एवं को रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा न जाए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप