• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की 4 किमी लम्बी लाइन, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

Posted on: Mon, 28, Aug 2023 10:35 AM (IST)
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की 4 किमी लम्बी लाइन, 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

वाराणसी, उ.प्र.। सावन के अंतिम सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की करीब 4 किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन लगी है। गंगा घाट दशाश्वमेध से लेकर गोदौलिया, चौक, मैदागिन और बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ परिसर तक लाइन लगी है। सुबह 10 बजे तक करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मंदिर तक जाने वाले रास्ते ही हवाओं में फूल, दूध, बेलपत्र और धूप की महक आ रही है।

सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों का हुजूम ज्योतिर्लिंग के दर्शन और जलाभिषेक को उमड़ पड़ा है। मंदिर के गर्भगृह में बाहर से झांकी दर्शन चल रहा है। प्रति सेकेंड 8-9 भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं, सड़कों पर लंबी-लंबी कतार में लगे भक्त बड़े लयबद्ध होकर हर-हर महादेव, नमः पार्वते पतये हर-हर महादेव और हर-हर शंभू का गान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के अंदर उत्साह भी दिख रहा है और सावन के अंतिम सोमवार को लेकर बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा भी।

मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि देर रात तक मंदिर में 8 से 10 लाख शिवभक्त आ सकते हैं। अभी तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ है। पूरे सावन के सोमवार भर वाराणसी में मंदिर तक जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जाती है। आज पूरे दिन और पूरी रात रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मंगलवार को सुबह 8 बजे डायवर्जन हटेगा। सावन के बाकी 7 सोमवार को भी यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान लखनऊ से बहराइच रिश्तेदारी में आये 3 युवकों की घाघरा में डूबने से मौत