• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सेप्टिक टैंक में उतरे पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

Posted on: Sun, 28, May 2023 6:40 PM (IST)
सेप्टिक टैंक में उतरे पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

कुशीनगर, उ.प्र.। जिले के नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र में रामनगर गांव में रविवार को हुये दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वे सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे। जबकि एक की हालत गंभीर है। सेप्टिक टैंक में करंट उतरने से ये हादसा हुआ है। इसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र टैंक में गिर गए। दोनों का रेस्क्यू करने उतरे अन्य तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। अन्य तीन टैंक में ही बेसुध होकर गिर पड़े।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए नन्दकुमार उर्फ नन्दू (45) उतरा हुआ था। तभी उसे कहीं से करंट लगा, तो नन्दकुमार फिसल कर टैंक में गिर गया। पिता को गिरते देख 25 वर्षीय पुत्र नितेश टैंक में उतर गया। लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका।

परिवार के अन्य लोगो के शोर मचाने पर मौके पर लोग पहुंच गए। पट्टीदारी से तीन लोग एक-एक कर टैंक में उतरे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तीनों टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस की चपेट में आने से तीनों का दम घुटने लगा और वे टैंक में अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया। इसमें पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। बाकी को अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 40 वर्षीय दिनेश और 22 वर्षीय आनन्द को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों को चार चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल