• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

ज्वलनशील केमिकल भरे टैंकर के पलटा, चालक की मौत

Posted on: Sat, 07, Jan 2023 4:03 PM (IST)
ज्वलनशील केमिकल भरे टैंकर के पलटा, चालक की मौत

भरुच, गुजरातः भरुच की जीएनएफसी कंपनी में से बारडोली के आराधना सोसायटी में रहने वाला घनश्याम सिंह राजेश सिंह अपने टैंकर में ऐसिटिक एसिड भरकर अन्य स्थान पर देने के लिए जा रहा था। इसी समय लुवारा बायपास के पास वह यू टर्न ले रहा था इसी समय पीछे से अन्य एक ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण टैंकर सडक़ पर पलट गया।

टैंकर चालक घनश्याम सिंह केबिन में बुरी तरह से फंस गया था। आसपास के लोगो ने आकर किसी तरह से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला व सिविल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। सिविल अस्पताल में इलाज शुरु होते ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर ट्राफिक जाम लग गया था। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का काम जब तक पूरा नही कर लिया गया तब तक एक ओर का यातायात बंद कर दिया गया था। घटना से दो से तीन घंटे तक हाईवे पर पांच किमी लंबा जाम लग गया था।

दुर्घटना के बाद स्थल पर नबीपुर पुलिस पहुँच गई थी। केमिकल की बदबू से लोगो में मच गया था डरः-घटना के बाद टैंकर के पलट जाने से थोड़ा बहुत केमिकल सडक़ पर गिर गया था। इसकी त्रीव बदबू के कारण आंखों में जलन लगने से लोगो में डर व्याप्त हो गया था। नबीपुर फाटक के पास वाहनों की लग गई थी लंबी लाईनः-हाईवे पर ज्यादा ट्राफिक होने की स्थिति में कई वाहन चालक नबीपुर के अंदर के मार्ग से भरुच की ओर आते हैं। नबीपुर रेलवे फाटक के पास दोनो दिशा से आने वाले वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया था। उधर सडक़ पर पलटे टैंकर को उठाने के लिए दो क्रेन का सहारा लेना पड़ा। टैंकर को उठाने के लिए पहले एक क्रेन मंगाई गई थी मगर टैंकर के खड़े नही हो पाने से दूसरी क्रेन मंगाई गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।