• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दूसरे के अभिलेख पर नौकरी कर रहा हेडमास्टर बर्खास्त

Posted on: Sat, 02, Jul 2022 9:22 AM (IST)
दूसरे के अभिलेख पर नौकरी कर रहा हेडमास्टर बर्खास्त

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले में बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जियराभारी में तैनात हेडमास्टर अरुण कुमार मिश्र महराजगंज में तैनात शिक्षक के अभिलेखों पर छद्म नौकरी कर रहा था। उसका यह फर्जीवाड़ा मानव संपदा कोड से पकड़ा गया है। बीएसए ने हेडमास्टर को बर्खास्त करते हुए बीईओ बढ़नी को मुकदमा लिखवाने का निर्देश दिया है।

बताया गया कि गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी निवासी अरुण कुमार मिश्र पुत्र चंद्रशेखर मिश्र (मानव संपदा कोड 481604) का बेसिक शिक्षा विभाग में 23 जुलाई 2013 को भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गेरुईया में नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में यह बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जियाभारी में प्रधानाध्यापक हैं। 06 अप्रैल 2022 को एसटीएफ लखनऊ की जांच में बताया गया है कि अरुण कुमार मिश्र पुत्र चंद्रशेखर मिश्र (मानव संपदा कोड 202212) प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पनियरा जनपद महराजगंज के शैक्षिक, प्रशिक्षण व अन्य अभिलेखों के आधार पर बढ़नी ब्लॉक में तैनात अरुण कुमार मिश्र द्वारा छद्म नाम से नौकरी कर रहा है।

23 अप्रैल 2022 को बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जियराभारी के हेडमास्टर अरुण का वेतन अवरुद्ध करते हुए प्रथम नोटिस थमाया गया था। 10 दिनों के भीतर उपस्थित होकर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश था, लेकन उसने कोई जवाब नहीं दिया। 14 जून को दूसरा नोटिस दिया गया। अंततः दूसरे के अभिलेखों पर नौकरी कर रहे हेडमास्टर को साक्ष्य सहित पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। इनके उपस्थित न होने पर बीएसए ने शिक्षक का 23 जुलाई 2013 से किया गया चयन समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है। बीईओ बढ़नी को मुकदमा लिखवाने का निर्देश है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी