• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हजारों लोगों को भोजन पैकेट पहुंचा चुका है संघ परिवार

Posted on: Sun, 23, May 2021 9:31 AM (IST)
हजारों लोगों को भोजन पैकेट पहुंचा चुका है संघ परिवार

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) जनपद में गत वर्ष भी लॉकडाउन की स्थिति में संघ कार्यालय सुदामा भवन से संचालित होने वाली सुदामा रसोई ने 45 दिनों तक लगातार प्रतिदिन 3,000 लोगों के भोजन कराने का कीर्तिमान स्थापित किया था। रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को भोजन का पैकेट रास्ते का खर्चा आदि भी व्यवस्था की थी। उसी सुदामा रसोई ने इस वर्ष कोविड-19 के दूसरे चरण में भी फिर से कीर्तिमान स्थापित किया।

इस लॉक डाउन में भी सुदामा रसोई ने 10,252 भोजन के पैकेट 12,723 कप काढ़ा 20,372, बॉटल जल 10,220 पैकेट बिस्किट तथा 15,575 मास्क स्वयंसेवकों द्वारा वितरित कर सेवा का एक कीर्तिमान स्थापित किया है। सुदामा रसोई के व्यवस्थापक जिला संपर्क प्रमुख संजय मिश्रा ने बताया की प्रातः काल हमारे कार्यकर्ता 5ः00 बजे से ही भोजन को बनाने तथा पैक तैयार करने में लग जाते हैं। संजय मिश्रा से पूछे जाने पर कि इस सेवा कार्य के लिए राशियां कहां से आती हैं उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9793876782, 8004545097 बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा यह नंबर समाज में वितरित है। लोग इसी नंबर पर अपनी सहयोग राशि पहुंचा जाते हैं। उस राशि को इस सेवा कार्य में उपयोग किया जाता है हम सभी स्वयंसेवक यह सेवा कार्य समाज का, समाज से, समाज के लिए, निस्वार्थ भाव से करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।