• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का निरीक्षण

Posted on: Sat, 08, May 2021 9:14 AM (IST)
डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का निरीक्षण

सिद्धार्थनगरः डीएम दीपक मीणा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पैथालॉजी कक्ष में कराये जा रहे कोविड-19 एन्टीजन किट से कराये जा रहे जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया कि जांच के उपरान्त एन्टीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है लेकिन उनमें लक्षण दिखायी देते है तो उन्हे दवाई दी जाये।

बैक्सीनेशन के उपरान्त उसकी पोर्टल पर फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन लोगो ने बैक्सीन की पहली डोज लगवायी है उन्हे दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करे तथा कोरोना पॉजीटिव आ रहे लोग जो होम क्वारन्टीन है उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराये तथा फोन द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल किट तथा कोविड बैक्सीनेशन कक्ष को भी देखा गया। कोविड-19 के अन्तर्गत एन्टीजन तथा आरटी पीसीआर से कराये गये टेस्ट की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इटवा, खण्ड विकास अधिकारी इटवा तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म