• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

दिल्ली से जा रहा है कोरोना

Posted on: Tue, 04, Aug 2020 10:32 AM (IST)
दिल्ली से जा रहा है कोरोना

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से कोरोना जा रहा है। संक्रमण के मामलों में तेजी से सुधार हो रहा है। नए मामले और मौतों में तेजी से गिरावट आ रही है। सरकार द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह एक्टिव मरीजों की संख्या 11904 थी जो इस सप्ताह घटकर 10356 तक आ गई है। यानी अब 7.5 प्रतिशत ही एक्टिव केस है। दिल्ली देश में एक्टिव केस की संख्या में 14 वें स्थान पर आ गया है।

वहीं, पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 87.95 प्रतिश्त था जो इस सप्ताह 89.57 प्रतिशत पहुंच चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है। वहीं, पिछले दो सप्ताह से दिल्ली का पॉजिटिव रेट 6 प्रतिशत ही बना हुआ है। यानी 100 लोगों के टेस्ट में अभी सिर्फ 6 लोग पॉजिटिव आ रहे है। जुलाई की शुरुआत में पॉजिटिव रेट 11 प्रतिशत था। दिल्ली के अस्पतालों में 2886 बेड ही भरें हैं। अस्पतालों के 79 प्रतिशत बेड खाली है। इसका कारण दिल्ली में गंभीर मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आना है।

जबकि जून के पहले और दूसरे सप्ताह में दो से ढाई सौ बेड की रोजाना जरूरत पड़ती थी। इसके अलावा जितने नए मरीज प्रतिदिन आ रहे है, उससे ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे है। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में भी लगातार कमी आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 20 जुलाई से 26 जुलाई के बीच 199 मरीजों की मौत हुई। जबकि इस सप्ताह सिर्फ 177 मरीजों की मौत हुई है। बता दें दिल्ली में 2 अगस्त तक 1 लाख 37 हजार 677 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 23 हजार 317 लोग ठीक हो गए। वहीं, 4 हजार 4 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। दिल्ली में करीब 10 लाख 63 हजार 669 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध