• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिगरा थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

Posted on: Sun, 03, Nov 2019 9:55 PM (IST)
सिगरा थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

वाराणसीः (शिवम सिंह चैहान) सिगरा थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमे क्षेत्रीय जनता को बुलाकर आग्रह किया गया कि अयोध्या मामले में फैसला चाहे जो भी आए उस फैसले का सम्मान हर वर्ग के लोगों को करना है। अगर किसी ने किसी भी तरह की अफवाह व्हाट्सएप या फेसबुक या अन्य किसी माध्यम से जनता में फैलाई तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीओ मो. मुश्ताक ने कहा कि 17 नवंबर के पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा।

इस फैसले का सम्मान हर किसी को करना है चाहे वो किसी जात पात या धर्म से हो। सीओ ने कहा कि सोशल साइट पर चाहे जितने लोगों ने अफवाहों वाली पोस्ट शेयर कि चाहे व 1 व्यक्ति चाहे जितने व्यक्ति हो उन सब के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से नदेसर पार्षद, सुशील गुप्ता, लल्लापुरा वार्ड से मुमताज अली उर्फ बाबर, अख्तर, शमसूद जमाल उर्फ पप्पू, मोहम्मद सलीम, मुस्ताक अहमद, व सोनिया वार्ड से राजकुमार चैरसिया, दिनेश मौर्या, कृष्णा गौड़, विकास विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिलक राज कपूर व उनकी टीम के तिलक राज कपूर ने कहा नफरत छोड़ो, दिलों को दिलो से जोड़ो, मानव मानव एक समान, सब धर्मों का करो सम्मान। इसी मंशा से सभी को आपसी एकता और अखण्डता का ध्यान देना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।