• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सोच सकारात्मक है तो कामयाबी तय है-स्वामी

Posted on: Fri, 21, Jun 2019 9:46 AM (IST)
सोच सकारात्मक है तो कामयाबी तय है-स्वामी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज चाणक्य संस्थान में ब्लॉक स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक मोहनलाल स्वामी थे। स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युवा किसी भी परिस्थिति में कार्य करने में सक्षम है।

बशर्ते उसे उचित माहौल एवं दिशा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युवा में ऊर्जा की कोई कमी नहीं है लेकिन उसका दृष्टिकोण कैसा है सफलता इस बात पर निर्भर करती है। अगर दृष्टिकोण सकारात्मक है तो निश्चित रूप से जीवन में सफलता मिलेगी। अगर दृष्टिकोण नकारात्मक है तो सफलता की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कैरियर निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य दलीप वर्मा ने की।

उन्होंने कहा कि आज युवाओं के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं और उन चुनौतियों का मुकाबला युवाओं को करना है। उन्होंने युवा कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवाओं से सांस्कृतिक प्रदूषण से बचने की अपील की और जीवन में सादा जीवन उच्च विचार रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि युवा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति उजागर कर सकते हैं और अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फिजीशियन डॉ राजीव मुंजाल ने कहा कि आज के समय के कुछ युवा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों से विमुख हो रहे हैं यह समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों से संस्कार लेकर समाज में एक अच्छे वातावरण का निर्माण करने में सहयोग प्रदान करें। स्वयंसेवक दीपक कमल स्वामी ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। चाणक्य संस्थान के निदेशक विनोद मेहला ने युवाओं के लिए चलाई जा रही कैरियर निर्माण की गतिविधियां इससे संबंधित गतिविधियों की जानकारी युवाओं को प्रदान की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़