• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दिव्यांगों के लिये अवेयरनेस कैम्प, मिले उपकरण

Posted on: Fri, 17, May 2019 9:00 AM (IST)
दिव्यांगों के लिये अवेयरनेस कैम्प, मिले उपकरण

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) गंगारामपुर जिले के रविन्द्र भवन में विकलांगो को लेकर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी तादाद में विकलांग आये और इस शिविर का पूरा लाभ उठाया। इस सरकारी प्रोग्राम का आयोजन जिला लीगल ऐड विभाग की तरफ से किया गया था।

जिसमे मुख्य रूप से लीगल ऐड के सम्पादक से लेकर महकमा अदालत के मजिस्ट्रेट अरुणिमा भट्टाचार्य उपस्थित थी। इस प्रोग्राम के बारे में संजय घोस जी ने बताया की ऐसे प्रोग्राम हम बीच बीच में आयोजित करते रहते है। जिले के विकलांगो को इसका बहुत लाभ मिलता है। आज इस प्रोग्राम में 4 लाख रूपये कीमत का सामान दिया गया है जिसमे व्हीलचेयर, 9-10 जोड़ी हेअर मसीन, पैरो की बैसाखी 4 जोड़ी व अन्य छोटे मोटे सामान। दिव्यांगों से बात करने पर उन्होने बताया की आज हमे बहुत सी जानकारी मिली हमारे बारे में व सामान भी मिला। कितनो की बैसाखी जो टूट गई है। उन्हें नई मिली है।

ऐसे प्रोग्राम से हम जैसो को बहुत लाभ मिलता है। एक 19 साल के युवक की माँ ने बताया की मेरा बेटा न बोल सकता है न सुन सकता है। आज उसे सुनने की मसीन मिली है। इसका दाम बाजार में 12 हजार रूपये है जो मै नही खरीद सकती लेकिन आज इस सरकारी प्रोग्राम में मेरे बेटे को फ्री मिली है। हम बहुत खुश है। इस प्रोग्राम में घर में रहनेवाली बच्चियों की भी समस्याए सुनी गई। बुनियादपुर महकमा अदालत की फर्स्ट ट्रेक की जज अरुणिमा भट्टाचार्या ने कहा की ऐसे प्रोग्राम से ही जनता जागरूक होगी। विकलांगो को पता चलेगा की उनके लिए भी सरकार बहुत कुछ कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।