• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Posted on: Sun, 14, Apr 2019 10:21 PM (IST)
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक द्वारा संचालित अखण्ड ज्योती आई हास्पिटल, के आर ग्रूप्स आफ होटल्स एवम करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय के सहयोग के द्वारा गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत करीमुद्दीनपुर जुनियर हाई स्कूल पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अखण्ड ज्योती आई हास्पीटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर हेमन्त कुमार की टीम के द्वारा लगभग 165 लोगों का नेत्र परिक्षण किया गया तथा 20 लोगों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए अखण्ड ज्योति आई हास्पीटल मस्तीचक छपरा जाने के लिए तारीख निर्धारित किया गया।इस मौके पर ढेर सारे नेत्र रोगीयों को निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। सर्व प्रथम इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवम के आर ग्रूप्स आफ होटल्स के निदेशक राजेश राय के द्वारा फीता काट कर किया गया।

अपने संबोधन में राजेश राय ने कहा की इस शिविर आयोजन का मेरा एक ही उद्देश्य था की मेरे गांव की गरीब जनता के नेत्र संबंधित रोगों का निःशुल्क ईलाज हो सके। मै आगे भी ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन कराउंगा जिसमें अन्य रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक गांव की जनता के लिए उपलब्ध हो सके।राजेश राय ने आये हुवे चिकित्सकीय टीम का अपनी तरफ से गांव की जनता की तरफ से आभार ब्यक्त किया।इस कार्यक्रम में अजय सिंह.ज्योति कु०ओझा. लल्लन चौबे.लालबहादुर कुमार. नंदलाल यादव.रमेश चन्द्र राय.समेत सैकडों की संख्या में ग्रामीण पुरूष एवम महिलाएं उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।