• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

दायित्वों को हलके में न लें अधिकारी-डीएम

Posted on: Tue, 12, Mar 2019 9:55 AM (IST)
दायित्वों को हलके में न लें अधिकारी-डीएम

रूद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव घोषणा के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू हो गयी है। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कलक्ट्रेट सभागर में निर्वाचन हेतु बनाये गये नोडल व सह नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली व दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। उन्हाने कहा नोडल व सह नोडल अधिकारी पारदर्शी निर्वाचन हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा अधिकारियों को निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जो दायित्व सौपे गये है उन्हे हल्के में न ले। निर्वाचन के कार्यो में कोई हिला हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकारी व अर्द्ध सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार की निर्वाचन से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री को शीघ्र हटाया जाय। उन्होने कहा आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनैतिक दल द्वारा किसी प्रकार का सरकारी वाहनों का उपयोग नही किया जायेगा।

उन्होने निर्देश देते हुये कहा निर्वाचन के दौरान जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा सभी अधिकारी निर्वाचन की बैठकों को महत्वपूर्ण समझते हुये बैठकों में स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा सभी मतदान केन्दो में पेयजल,विद्युत,रेम्प सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें एक सप्ताह के अन्दर दुरस्त हो जानी चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा उडन दस्ता टीम स्थैतिक निगरानी टीम,वीडियो निगरानी टीम व वीडियो अवलोकन टीम अपना कार्य आज से ही शुरू कर दे। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन किये गये कार्यो की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें।

बैठक में नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान,सह नोडल अधिकारी अजय सिंह,दीपक जौहरी, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व्यवस्था हिमांशु जोशी,नोडल अधिकारी परिवहन संदीप कुमार सैनी व पूजा नयाल, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम एनएस नबियाल, नोडल अधिकारी खान-पान श्याम आर्या, नोडल अधिकारी व्यय लेखा भूपेन्द्र काण्डपाल, नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रपत्र विद्या सिंह सोमनाल, नोडल अधिकारी एकल खिडकी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,नोडल अधिकारी आबकारी आलोक कुमार शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म