• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महाशिवरात्रिः कुम्भ का अंतिम स्नान कल, रूट डायवर्ट

Posted on: Sun, 03, Mar 2019 11:35 PM (IST)
महाशिवरात्रिः कुम्भ का अंतिम स्नान कल, रूट डायवर्ट

प्रयागराजः (एसपी त्रिपाठी) शहरों का चौड़ीकरण इसीलिए किया गया कि भीड़ के कारण जाम न लगे और लोगों के आवागमन में कोई बाधा न हो। लेकिन प्रशासन ने इसके उलट अधिकतर स्थानों पर रास्ता बंद करके केवल एक ही मार्ग आने-जाने के लिए खोल रखा है। इस कारण जाम लगना स्वाभाविक है।

उदाहरण के तौर पर सोहबतिया बाग से सीधे मेला की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। अब यदि आप मेला से निकलकर सोहबतिया बाग जाना चाहें तो सीएमपी होते हुए जाना पड़ेगा, यानी 2-3 किमी. घूमकर आप सोहबतिया बाग पहुंचेंगे। इसका कारण है कि चुंगी चौराहा भी बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार सीएमपी डॉट का पुल से मेला तिमुहानी सड़क तक कोई कहीं नहीं घूम सकता।

पर्वों के दिन दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को 20 से 30 किमी. तक पैदल चलना पड़ा, जिससे कई बुजुर्ग तो थक हारकर बैठ जाते थे। शटल बसों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। दावा तो यही था कि पार्किंग स्थल से शटल बसें श्रद्धालुओं को लेकर मेला क्षेत्र पहुंचायेगी लेकिन शटल बसें मेला क्षेत्र के बार्डर तक भी नहीं चली, यानि उसे भी प्रवेश नहीं दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार