• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रामदेव ने दिया योग के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश

Posted on: Tue, 05, Feb 2019 10:16 AM (IST)
रामदेव ने दिया योग के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) परमार्थ निकेतन शिविर, अरैल क्षेत्र सेक्टर, 18 संगम के पावन तट पर हजारों की संख्या में आये योग जिज्ञासु योग, ध्यान, प्राणायाम और भारतीय संस्कृति को आत्मसात कर रहे है। प्रातःकाल सूर्यउदय के साथ ही योगगुरू स्वामी रामदेव जी महाराज एवं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने योग के साथ राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया। सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन भारतीय योग संस्थान, परमार्थ निकेतन एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसमें भारत की 32 से अधिक विख्यात योग संस्थानों के योगाचार्यों ने सहभाग किया। प्रथम चार दिनों तक प्रातःकालीन सत्र में योगगुरू स्वामी रामदेव जी महाराज ने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया।

योगगुरू स्वामी रामदेव जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को योग करने का संदेश दिया और आह्वान किया कि योगमय जीवन पद्धति अपनाकर स्वस्थ रहे। उन्होने तनाव निवारण हेतु प्राणायाम का अभ्यास कराया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संगम स्नान करने हेतु देश विदेश की धरती से लाखों की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अपने गांवों को स्वच्छ रखें। स्वामी जी ने कहा कि देश में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नौ करोड़ शौचालय तो बन गये है लेकिन अब उनका पूरा उपयोग करे, उन्हें स्वच्छ रखें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, खुले में कोई भी शौच करने न जाये। उन्होने कहा कि क्लीन कुम्भ, ग्रीन कुम्भ तो साकार हो रहा है अब कुम्भ से इस संदेश को अपने गांवों में लेकर जाये इस संकल्प को लेकर जायें।

यहां उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं ने अपने हाथ खड़े कर संकल्प किया कि भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनायेंगे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संगम के तट से संदेश दिया आतंकवाद से अध्यात्मवाद की ओर चलें। लाखों की संख्या में उपस्स्थित भक्तों ने हाथ खड़े कर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन सेवा टीम, पंतजलि सेवा टीम, भारत की विभिन्न योग संस्थाओं से आये योगाचार्यो को स्वामी रामदेव जी महाराज और स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को रूद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया। आज के योगाभ्यास शिविर में स्वामी श्री मोहन जी और विश्व के 25 से अधिक देशों से आये योग जिज्ञासुओं ने सहभाग किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।