• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पंतनगर पहुंची राज्यपाल, लिया अनुंसधान का जायजा

Posted on: Sat, 12, Jan 2019 3:55 PM (IST)
पंतनगर पहुंची राज्यपाल, लिया अनुंसधान का जायजा

पंतनगर, उत्त्राखण्डः (कुंदन शर्मा) प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेवी रानी मौर्या जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंची। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दर जीत सिंह द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट पर उनका संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद गार्ड ऑफ आनर द्वारा राज्यपाल को सलामी दी गयी।

इसके उपरांत राज्यपाल ने तराई भवन में अल्प विश्राम के बाद गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्व विद्यालय पंतनगर के पत्थर चट्टा में उद्यान अनुसंधान केन्द्र में पहुंचकर फलो की विभिन्न प्रजातियों के पौधो की जानकारी ली। डा0 एके सिंह संयुक्त निदेशक शिक्षा ने महामहिम को विभिन्न प्रजातियों के आम, अमरूद, शरीफा, आवंला, केला, अनार, लीची व वाताअनुकूलित पालीहाउस के अन्तर्गत फल पौधो के प्रवर्धन आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया है कि विभिन्न प्रजातियों की अच्छी नस्ल के उत्पादन के लिये कालसी व देहरादून उद्यान प्रशिक्षण अनुसंधानो में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। राज्यपाल ने अमरूदों का जायका लेने के बाद प्रसन्नता व्यक्त की। राज्यपाल द्वारा भोजन के उपरांत फार्म, मुर्गी फार्म व मत्स्य फार्म का भी भ्रमण कर जानकारी ली गयी।

उन्होने कहा कि इन उत्पादनों से उत्तराखण्ड पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने में मदद मिलेगी इसके साथ ही नव युवको को वेहतरीन रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। उन्होने कहा कि किसानो को कृषि कार्य के साथ-साथ इन्ट्रीग्रेटेड फार्मिगं के माध्यम से पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको द्वारा लोगों को जागरूक भी करना चाहिये ताकि किसानो की आय बढ सकें। इस अवसर पर पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डा0 तेज प्रताप,प्रदीप कुमार,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा,डा0 एसएन तिवारी,डा0 शांत लाल, पीके सिंह,डा0प्रतिभा,रश्मि उप्रेती साथ ही अनुसंधान के अधिकारी, वैज्ञानिक ,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।