• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मोटर साइकिल से ढोई जा रही थी शराब

Posted on: Fri, 20, Apr 2018 9:47 PM (IST)
मोटर साइकिल से ढोई जा रही थी शराब

मधुबनी (रामकृष्ण मंडल) बिहार में शराब बंदी केवल कहने को है, शंराब का धंधा प्रतिबन्धित होने के बावजूद चालू है। बस उसका तरीका बदल गया है। महिलाओं को इसमें कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मोटरसाइकिल से भी शराब गुप्त ठिकानों पर पहुंचाई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर इसका खुलासा हुआ। खुटौना थाना के अगुयाई में नवटोली गाँव के पास बीच सड़क पर 3 मोटर साइकिल सवारों को रोका गया, तलाशी लेने पर पर शराब बरामद हुआ। पूंछताछ के दौरान पता चला कि शराब का गोदाम कही और है। पुलिस जब वहां पंहुची तो देखा कि महेश साह पिता बैधनाथ साह के लीची गोदाम में कुल 747 बोतल शराब रखी थी। 3 लोगो में से 2 लोग भाग निकले लेकिन संजय साह पिता नसीब लाल साह पुलिस के पकड़ में है। गहरी पूछताछ में उन्होने भागने बाला का नाम बता दिया। अबधेस कुमार साह पिता बैधनाथ साह गुलकुल ललमनिया निबसी और महेश समेत भागने में सफल रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग