• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दीन बचाओ देश बचाओ सम्मेलन के लिये रूट चार्ट

Posted on: Sat, 14, Apr 2018 8:53 AM (IST)
दीन बचाओ देश बचाओ सम्मेलन के लिये रूट चार्ट

पटनाः (इन्द्रभूषण कुमार) 15 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में इमारत शरियाह फुलवारी शरीफ पटना द्वारा आयोजित होने वाले दीन बचाओ देश बचाओ सम्मेलन के अवसर पर आने वाले बड़े, छोटे वाहनों की पार्किंग के संबंध में प्रशासन की ओर से रूट चार्ट तै कर दिया गया है जो कि इस प्रकार है।

बड़े वाहनों के लिए

1. मीठा पूर बस स्टैंड के अंदर खाली स्थानों में बड़े वाहन 250 वाहन 2. भेटनरी कॉलेज परिसर ग्राउंड बड़े वाहन 300-400 वाहन 3. गेट न-93 दीघा घाट के अंदर बड़े वाहन 200 वाहन 4. गरदनी बाग संजय गांधी स्टेडियम ग्राउंड के अंदर बड़े वाहन 100 वाहन 5. पाटलीपुत्रा स्टेडियम कंकर बाग बड़, छोटे वाहन 200 वाहन छोटे वाहनों के लिए 6. हार्डिंग रोड में गरदनी बाग आर ओ बी के पश्चिम चितकोहरा पुल के नीचे सड़क के दोनों किनारे छोटे वाहन 100 वाहन

7. मोइनूल हक स्टेडियम के अंदर छोटे वाहनृ 500 वाहन 8. बांस घाट छोटे वाहन 1000 वाहन 9. वीरचंद पटेल पाठ के दोनों तरफ सर्विस लेन में छोटे वाहन 250 वाहन 10. पूरब की ओर से पटना सिटी से आशोक राजपथ हो कर आने वाले छोटे वाहन पटना कॉलेज तक आएंगे एवं पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज के परिसर मैदान में पार्क होंगी 11. बारी पाठ हो कर आने वाले जो छोटे वाहन भिखना पहाड़ी, सैद पूर नाला हो कर मोइनूल हक स्टेडियम आएंगे वह मोइनूल हक स्टेडियम में पार्क होंगे 12. वी वी आई पी महानुभावों के वाहन गांधी मैदान के गेट नो 01 से प्रवेश करेंगे एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर उन के वाहन को पार्क कराया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।