• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बेगूसराय में 12 दुकानें जलीं, रोहतास में 30 एकड़ फसल राख

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 8:30 PM (IST)
बेगूसराय में 12 दुकानें जलीं, रोहतास में 30 एकड़ फसल राख

बेगुसराय (अरुन झा) बिहार में इन दिनों आए दिन अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। ऐसी ही एक घटना रविवार की सुबह बेगूसराय के मीरगंज बाजार में हुई, जिसमें एक दर्जन दुकानें जल गईं। इसके पहले शनिवार को भी रोहतास के नोखा नगर पंचायत में 30 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई।

राजधानी पटना के सगुना मोड़ पर भी एक बाइक शो रूम में आग लगी। जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मीरगंज नगर पंचायत स्थित बाजार में रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग एक फर्नीचर दुकान से शुरू होकर आसपास की अन्‍य दुकानों में फैल गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं। अगलगी की इस घटना में भारी क्षति का अनुमान है। अधिकांश जली दुकानें फर्जीचर की हैं। सुबह तक अगलगी पर काबू पा लिया गया था। इसके पहले शनिवार को पटना के सगुना मोड़ स्थित एक बाइक शो रूम में अचानक आग गल गई।

अगलगी पर जल्‍दी ही काबू पा लेने से कम नुकसान हुआ। लेकिन, रोहतास के नोखा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रघुनाथपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से भारी नुकसान की खबर है। वहां 30 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। रोहतास में सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए और सासाराम-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। अति व्यस्त मार्ग पर घंटों जाम से कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।