• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बकाया मांगने पर भाजपा नेता ने पीटा

Posted on: Mon, 15, Jan 2018 7:50 AM (IST)
बकाया मांगने पर भाजपा नेता ने पीटा

श्री गंगानगर ब्यूरो (विनू सोखल) किसी ने सच ही कहा है कि अगर किसी के दुश्मन न हो तो, पैसा या अपनी दूकानदारी से किसी को कोई वस्तु उधार दे, तो उधारी के पैसे मांगने पर स्वतः ही दुश्मन पैदा हो जाते है। ऐसा ही मामला निकटवर्ती गांव खोथांवाली मे देखा गया। जहां एक मेडिकल शॉप के संचालक ने भाजपा किसान मोर्चा गोलूवाल के भाजपा नेता को उधार दवा दी थी।

पैसे मांगने पर उसने ने केवल मारा पीटा बल्कि आरोप यह भी है उसने दुकानदार की जेब से पैसे भी निकाल लिये। मैनपाल पुत्र कालूराम उम्र 28 वर्ष जाती कुम्हार निवासी खोथांवाली ने गोलूवाला पुलिस को दी रिर्पोट मे बताया की उसका खोथांवाली बस स्टेण्ड पर मेडिकल स्टोर का व्यवसाय है। दिनांक 30 दिसम्बर 2017 को सुबह वह अपने मेडिकल स्टोर पर जा रहा था, तो रास्ते मे घर के बाहर बैठे नवनीत सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाती जटसिख से मैनपाल ने मेडिकल स्टोर से दी गई उधार दवाईयों के पैसे मांगे तो नवनीत ने यह कहकर उसे रोका कि अभी तेरा हिसाब करता हूॅ तथा घर से अजाय सिंह, हरबंस सिंह, अपनी माता और पत्नी को बुलाया जिनके हाथों में लाठी डण्डे थे।

मौके पर नवनीत ने मैनपाल के गले मे साफा डालकर निचे जमीन पर डाल दिया तथा मारपीट की जिससे उसके सिर तथा शरीर पर चोटे आयी। उसकी जेब मे रखे 20 हजार रूपये भी निकाल लिये। जिसे मौके पर पहूॅचे पडो़सियों ने छुड़वाया तथा 108 से गोलूवाला के सरकारी हस्पताल मे पहूॅचाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कैंचियां पुलिस चोकी प्रभारी एसआई रघुवीरसिंह बीका को सोंपी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप