• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोलूवाला सें कैंचिया तक फैला पर्ची सट्टे का मक्कड़ जाल

Posted on: Mon, 08, Jan 2018 3:21 PM (IST)
गोलूवाला सें कैंचिया तक फैला पर्ची सट्टे का मक्कड़ जाल

कैंचियाः (विनोद सोखल) आम जन मे विश्वाश ओर अपराधियो मे भय मानी जाने वाली पुलिस ही जाब मंथली के चक्कर मे बिक जाए तो भला पुलिस महकमे का क्या होगा। गोलूवाला थाना प्रभारी ने अपनी जेब गर्म करने के लिए पर्ची सट्टे की दुकानो को इस कदर मंजूरी दे दी जेसे ये किरयाना स्टोर की दुकाने हों।

इन दिनो गोलूवाला मण्डी मे हर कोने पर पर्ची सट्टे की दुकान खुल चुकी है। इस पूरे पर्ची सट्टे का मनेजमेट करने के लिए हनुमानगढ जिले के किसी सेठ ने थाना प्रभारी को मोटी रकम देकर खरीद उन्हे लिया है जिसका पहले एक मात्र हनूमानगढ मे ही अपना कारोबार था। अब उसने गोलूवाला थाने को ही अपनी मंथली पर सेट कर लिया है जिसका बन्दरबांट कर धनराशि उच अधिकारियो को भी भेजी जाती है। पहले मात्र गोलूवाला मे तीन दुकाने चलती थी अब कुल पन्द्रह दुकाने खुल चुकी है जिसका असर सबसे ज्यादा युवा वर्ग पर पड़ रहा है जो एक के नब्बे के लालच मे आकर इस मक्कड़ जाल मे फस रहे है

अपनी मंथली के चक्कर मे उजाड़ दिये

गोलूवाला थाना प्रभारी ने अपनी मंथ्ली के चक्कर मे गरीब लोगो को उजाड़ देने का काम कर रखा है। जहा गरीब अनपढ लोग एक के नब्बे के चक्कर मे पड़ जाते है। पूरे दिन भर मेहनत मजदूरी करते है शाम को घर कुछ नही लेकर जाते और खाईवाल के पास जाकर अपनी मेहनत की कमाई वहा एक के नब्बे के चक्कर मे दे आते है। जिससे पुलिस का औा सट्टा किंग खाईवालो की जेग भरती है मजदूर बस खाली हाथ ही रह जाता है।

कहा कहा फैल रखा है जाल

गोलूवाला थाना क्षैत्र के हर गॉव कस्बे में फैला रखा है जाल। खासतौर से धंधेबाजों का ज्यादा फायद उस इलाके में होता है जहां की जनता भोली भाली है। ऐसे लोग आयानी से इनके शिकार बन जाते हैं। भोले भाले लोग मोटी कमाई के चक्कर में पड़ कर इन लोगो के शिकार होते जा रहे है। गोलूवाला मण्डी में पहले चार पॉच दुकाने ही चलती थी अब करीब दर्जनो दुकाने हैं। यही हाल कैंचिया चोराहे का है जहा अब तक सट्टे की पॉच दुकाने खुल चुकी है। जहा सरेआम सट्टा लगता है। खोथांवाली के मुख्य स्टेड़ पर सट्टे की स्पेशल दुकान खुल चुकी है जिसका गॉव में विरोध भी चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।