• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

13 घण्टे देरी से पहुंची उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस

Posted on: Tue, 28, Nov 2017 10:29 AM (IST)
13 घण्टे देरी से पहुंची उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) रेलगाडिय़ों के देरी से आने का सिलसिला जारी है। विभिन्न रेलगाडिय़ों के कई-कई घंटे देरी से आने और देरी से रवाना होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हावड़ा से आने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस यहां रविवार रात को करीब बारह घंटे देरी से पहुंची और करीब तेरह घंटे की देरी से रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13008 उद्यान आभा एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर पहुंचने का समय सुबह सात बजे का है। यह ट्रेन रविवार सुबह सात बजे के स्थान पर रात को बारह घंटे से ज्यादा समय की देरी से पहुंची। देरी से आने के कारण 13007 श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रविवार रात नौ बजे हावड़ा के लिए रवाना नहीं हो पाई।

रेल अधिकारियों ने ऐलान कर दिया कि हावड़ा के लिए गाड़ी रविवार रात नौ बजे के बजाय करीब तेरह घंटे देरी से सोमवार सुबह 9.50 बजे रवाना हो पाई। इस बीच, हावड़ा से चलकर सोमवार सुबह सात बजे श्रीगंगानगर पहुंचने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस आज दोपहर दो बजे यह समाचार लिखे जाने तक यहां नहीं पहुंची थी। इसके आज शाम साढ़े पांच बजे तक श्रीगंगानगर पहुंचने की उम्मीद है।

रात को ही रवाना हो सकती थी तूफान

रेलवे जोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने आरोप लगाया है कि रेल अधिकारी दूसरे जोन की ट्रेनों को समय पर चलाने में रुचि नहीं लेते। इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। शर्मा ने बताया कि रात को करीब आठ बजे तूफान एक्सप्रेस यहां पहुंच गई थी। चार घंटे में गाड़ी की मेंटेनेंस करके इसे रात बारह बजे तक हावड़ा के लिए रवाना किया जा सकता था मगर अधिकारियों ने इसकी रवानगी सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए टाल दी। यात्रियों को पूरी रात प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी। भीम शर्मा ने आरोप लगाया कि हम लंबे समय से श्रीगंगानगर में अतिरिक्त रैक की वैकल्पिक व्यवस्था रखने की मांग करते आ रहे हैं मगर यह व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म