• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

बौद्ध सम्मेलन में काशीपुर आएंगे श्रीलंका के पीएम

Posted on: Tue, 22, Aug 2017 10:28 AM (IST)
बौद्ध सम्मेलन में काशीपुर आएंगे श्रीलंका के पीएम

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शिक्षा संस्थान अध्यक्ष रेवरेड महानायक महाथेरो अश्वघोष ने बताया है कि काशीपुर में सितंबर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें धर्म गुरुदलाई लामा, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे समेत 26 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में एशियाई संस्कृति और इसके पुनरुत्थान में बौद्ध धर्म के योगदान पर चर्चा होगी।

बौद्ध शिक्षा संस्थान अध्यक्ष महाथेरी अश्वघोष ने मंडी समिति गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया में दो अरब से अधिक बौद्ध हैं। राज्य में 13 हजार से अधिक बौद्ध हैं। धर्म परिवर्तन के मामले में उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन करता है वह किसी न किसी मजबूरी में करता है। देश से जातिवाद खत्म होना चाहिए। कहा यदि जातिवादखत्म हो जाएगा तो भ्रष्टाचार और आतंकवाद स्वयं समाप्त हो जाएगा। जातिवाद की बौद्ध धर्म में कोई जगह नहीं है। संस्थान के अध्यक्षअश्वघोष ने कहा विश्व को महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 28, 29 व 30 सितंबर को काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक होटल में कराया जाएगा। 13 देशों के 24 प्रतिनिधियों ने इसकी सहमति दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।