• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

यहां मनरेगा में मची है लूट

Posted on: Mon, 26, Dec 2016 9:33 PM (IST)
यहां मनरेगा में मची है लूट

दरभंगा: (राजेश साहू) यहां मनरेगा में भ्रष्टाचार आम बात है। बिना जाॅब कार्ड के लोगों से काम कराया जा रहा है। जाॅब कार्ड धारकों से कमीशन लेकर फर्ज से गद्दारी करने में भी जिम्मेदार नही चूकते हैं। काम कुछ एण्ट्री कुछ। जो मरजी किया, नीचे से ऊपर तक सभी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को दीमक की तरह चाट रहे हैं। ताजा मामला जनपद के केवटी ब्लाक का है। मुखिया परवीना खातून द्वारा मिट्टी कार्य कराया जा रहा है। उनके पति मोहम्मद आवैद की दबंगई सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि कोई उनके खिलाफ मुंह नही खोलता।

यहां मनरेगा का काम कराने वाले इतने बेखौफ हैं कि उन्हे नाबालिग बच्चों से भी काम कराने में कोई गुरेज नही है। 10 से 12 साल के बच्चे जिनके हाथों में स्कूल की किताबें अच्छी लगती है वे सिर पर मिट्टी ढो रहे हैं। इतना ही नही इस समय जो मिट्टी कार्य कराया जा रहा है वह मनरेगा के अधिकारों में भी नही आता, खबर है कि यह कार्य आपदा राहत का है और मुखिया के क्षेत्र में भी नही आता, बावजूद इसके कमीशनखोरी की लालच में पैसा खारिज किया जा रहा है। ब्लाक के पीओ, पीआरएस और जेई जनता की बातों और शिकायतों को नजरअंदाज कर देते हैं। नाम न छापने की शर्त पर ब्लाक के कर्मचारी बताते हैं कि मनरेगा पेमेण्ट के लिये खुलेआम 40 फीसदी कमीशन का खेल खेला जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप