• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हीरानगर में हुआ योग दिवस का आयोजन

Posted on: Wed, 22, Jun 2016 7:53 PM (IST)
हीरानगर में हुआ योग दिवस का आयोजन

हल्द्वानी: (विक्रम सिंह चक्रवर्धन) योग महोत्सव के मौके पर महानगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग सम्बन्धी अनेकों कार्यक्रम आयोजित कराये गये। परमहंस पूनागढ विश्व योगाश्रम संस्था द्वारा हीरानगर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ उप पुलिस महानिरीक्षक पुष्कर सिंह सैलाल द्वारा किया गया। आयोजित शिविर में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन ने श्री सैलाल ने कहा कि अनादिकाल से योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। मानसिक शान्ति एवं शारीरिक विकास के लिए योगा आवश्यक है। योगा को आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है, उससे सिद्ध होता है कि योग एक ऐसी वैज्ञानिक पद्धति है, जिससे हम स्वास्थ्य लाभ पा सकते है। शिविर में योग प्रशिक्षकों द्वारा ताडासन, वज्रासन, शशांकसन, कपालभाति, नाडीशोधन, ध्यान केन्द्रण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परमहंस प्रेरणादीप पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य भारतभूषण, दिनेशचन्द्र पंत, ललित मोहन जोशी, मनीष पाल, रणजीत यादव, राकेश दुआ, गिरीश चैधरी, ललित पंत, अशरफ परवेज, जसलीन कौर, द्रौपदी गोयल, उपासना शर्मा, हेमलता पंत, आरपी जोशी, अमित अरोरा, चन्द्रप्रकाश, हृदयेश गुप्ता, त्रिलोचन पंत, अनुपम जोशी, सुरेन्द्र कुमार जैन, कुसुम कपकोटी, मीरा पंत सहित बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो