• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

मुझे कैरियर फिरसे शुरू करने की जरूरत नही-विद्या

Posted on: Sat, 11, Jun 2016 7:04 PM (IST)
मुझे कैरियर फिरसे शुरू करने की जरूरत नही-विद्या

मुंबई: कुछ वर्ष पहले अभिनेत्री विद्या बालन ‘द डर्टी पिक्चर’’, ‘‘कहानी’’ जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर के शीर्ष पर थीं और फिर उसके बाद एक ऐसा दौर आया जब उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह अपने करियर को फिर से शुरू करने की जरूरत महसूस नहीं करती।

विद्या, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिला-केंद्रित फिल्मों का दौर वापस लेकर आयी थीं। लेकिन बाद में रिलीज हुई ‘‘घनचक्कर’’, ‘‘बॉबी जासूस’’ और ‘‘हमारी अधूरी कहानी’’ जैसी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस कोई कमाल करने में असफल रही।

अभिनेत्री आज रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘‘तीन’’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस वर्ष बहुत दिनों से इंतजार की जा रही उनकी फिल्म ‘‘कहानी 2’’ के रिलीज होने की भी संभावना है। विद्या ने कहा, ‘‘प्रत्येक फिल्म के साथ आपके के पास उमीद होती है। मैं हिट और फ्लॉप को करियर के हिस्से के रूप में देखती हूं। ऐसा संभव नहीं है कि फिल्में या तो सिर्फ हिट हों या फ्लॉप। मुझे नहीं लगता कि किसी भी तरह से मेरे करियर को फिर से शुरू करने की जरूररत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह रूकहानी 2’’ अच्छा करेगी। मैं काम कर रही हूं और इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। मैं एक फिल्म के सफल या असफल होने को लेकर चिंतित नहीं होती।’’

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।