• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

100 नम्बर घुमाओ दरवाजे पर होगी पुलिस

Posted on: Thu, 26, May 2016 1:39 PM (IST)
100 नम्बर घुमाओ दरवाजे पर होगी पुलिस

भदोही: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भदोही में 287 करोड़ रुपए की 76 विकास योजनाओं का लोकार्पण कर किया खुद का बखान। साथ ही उन्‍होंने 161 करोड़ रुपए की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास कर विपक्ष पर हमलावर हुए। उन्‍होंने ‍ मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है।

सरकार ने बी.एस.पी.-बी.जे.पी. से ज्‍यादा किया वि‍कास

उन्‍होंने कहा कि‍ 4 साल में यू.पी. को बेहतर करने का काम किया। बी.एस.पी. और बी.जे.पी. से ज्यादा विकास कि‍या। उन्‍होंने कहा कि‍ बिजली, स्वास्थ्य, सड़क सहि‍त हर क्षेत्र में काम किया। एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी बना रहे हैं, काम तेजी से होगा तो अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। यू.पी. में हर जिले में कोई न कोई उद्योग चल रहा है। समाजवादियों ने किसी पर अन्याय नहीं होने दिया।

अखिलेश ने अपने काम की खुद की तारीफ

उन्‍होंने कहा कि‍ गरीबों को मुफ्त समाजवादी एम्बुलैंस सेवा दी। अमूल डेयरी, मदर डेयरी यू.पी. में आ रही है। यू.पी. हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। 55 लाख महिलाओं को सीधे समाजवादी पेंशन दे रहे हैं। सपा ने लैपटॉप, विद्याधन बांटा। यू.पी. की सड़क, एम्बुलैंस का मुकाबला नहीं है। यहां पुलि‍स सुरक्षा के लि‍ए बेहतर काम कि‍या है। जरूरत पडने पर डायल 100 घुमाओगे तो 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा