• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेटिकट पर मेहरबान , टिकट वालों की नो इण्ट्री

Posted on: Sat, 21, May 2016 8:21 PM (IST)
बेटिकट पर मेहरबान , टिकट वालों की नो इण्ट्री

कानपुर: ग्रीनपार्क में 19 मई को गुजरात लायंस व केकेआर के बीच मैच देखने पहुंचे उन दर्शकों को निराश होना पड़ा। जिनके पास टिकट था उन्हे स्टेडियम में इन्ट्री नहीं दी गयी। मीडिया में जब यह खबर वायरल हुई तो जिला प्रशासन फिक्रमंद हुआ। 21 मई को होने वाले गुजरात व मुम्बई इण्डियन मैच को देखते हुए सभी गेटों में पर मजिस्ट्रेट तैनात कियें गये थे। सूत्रों की माने तो मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगने पर यूपीसीए के कर्मचारियों ने उन लोगों को पास दिया जिनका उनसे कोई नाता नहीं था।

पहली बार कानपुर में हुए आईपीएल मैच को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने इस मैच का आनंद उठाने के लिए ऑनलाइन टिकट भी लिया। किन्तु ऐसे दर्शक मैच देखने पहुंच गये, जिनके पास न टिकट था न ही पास और टिकट वाले दर्शकों को गुजरात टीम के लगे बांउसरों ने स्टेडियम के भीतर घुसने तक नहीं दिया। इस मामले को जब मीडिया ने उछाला तो जिला प्रशासन व गुजरात लायंस के होश उड़ गये।

दूसरे मैच को लेकर डीएम एसएसपी ने युपीसीए व गुजरात टीम के सीईओ ललित खन्ना के साथ बैठक की। बैठक के बाद यह पता चला कि जो पिछले मैच में गलतिया हुई उसे न दोहराया जाये। गुजरात व मुम्बई इंडियन के बीच शनिवार को होने वाले मैच को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिखा और टिकट को चेक करने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ अन्य पुलिस के अफसर लगाये गये।

आईपीएल मैच को देखकर जहां ग्रीनपार्क स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी बना दिया है वहीं स्टोरियों को पकड़ने के लिए शहर की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शनिवार की दोपहर एकता चैकी के पास पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाने लायी।

यूपीसीए के अधिकारियों ने बताया है कि आईपीएल मैच के पास उन्हे ही दिया गया है जो जिला प्रशासन, पुलिस या राजनीति से संबध रखते हैं। आरोपो की विभागीय जांच की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी