• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार

Posted on: Sat, 02, Apr 2016 12:14 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार

बाराबंकी: जैदपुर थाना क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान बाराबंकी पुलिस एवं एस0टी0एफ0की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 05 लुटेरे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद तमंचा 315 बोर, 14 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा जनपद उन्नाव से लूटी गयी 01 अदद बोलेरो बरामद की गयी।

पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सदर, क्राइम ब्रान्च के नेतृत्व मे 31 मार्च को जनपद उन्नाव के थाना पुरवा क्षेत्र से हुई बोलेरो लूट की घटना की सूचना पर जनपद बाराबंकी मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उन्नाव से लूटी गयी बोलेरो का लोकेशन बाराबंकी मे होने पर सक्रिय हुई पंलिस टीम से जैदपुर के रसूलपुर मोड़ पर लुटेरों से मुठभेड हो गयी। इस दौरान दौरान 05 बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस तथा जनपद उन्नाव से लूटी गयी बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेमशंकर गौतम पुत्र स्व. राम नरायन निवासी गढीकरम अली थाना असोहा जनपद उन्नाव, मोहर्रम अली पुत्र गुलाम रसूल निवासी बरई का पुरवा थाना जरवल रोड बहराईच, विनय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0अरूण कुमार निवासी कछगवां थाना नौवस्ता कानपुर नगर, पिन्टू सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी सपई थाना विधनू जनपद कानपुर नगर, महफूज पुत्र मोहम्मद हारून निवासी वैसपुर थाना जैदपुर बाराबंकी शामिल हैं।

इनके पास से 05 अदद तमंचा 315 बोर , 14 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद बोलेरो यूपी-36 एई-8270 रंग सफेद (असली नं0-यूपी-35 एसी-6270), 01 अदद बैग जिसमें पुलिस सब इस्पेक्टर की वर्दी, बोलेरो ड्राईवर का लूटा गया एक अदद मोबाइल, अभियुक्तो की 05 अदद मोबाइल जो घटना मे प्रयुक्त करते थे बरामद की गयी। अभियुक्तों के खिलाफ उन्नाव एवं बाराबंकी में कई मुकदमें दर्ज हैं।

पकड़े गये अभियुक्तो ने पूछतांछ पर बताया कि हम लोगो ने यह गाड़ी उन्नाव से बुक कराकर थाना क्षेत्र पुरवा की तरफ आये और पुरवा थाना क्षेत्र मे एक सुनसान जगह पर ड्राईवर को तमंचा लगाकर बाहर धकेल दिया और गाड़ी लेकर चले आये और रास्ते मे गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया, हम लोगो की योजना यह थी कि जनपद बाराबंकी मे जमुरिया नाला के पास स्थित हीरो एजेन्सी के मालिक मोहम्मद उमर का अपहरण करके 10 करोड़ रूपये की फिरौती वसूली जायेगी तथा यह भी बताया कि हम लोग पुलिस की चेकिंग से बचने के लिये पिन्टू सिंह को पुलिस की वर्दी पहनाकर गाड़ी मे आगे बैठा देते थे। अभियुक्तगण के विरूद्ध जनपद बहराईच, उन्नाव, कानपुर नगर व अन्य जनपदो मे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट के कई अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 लखनऊ मय टीम, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरीध्दक्षिणी बाराबंकी, विशाल विक्रम सिंह क्षेत्राधिकारी सदरध्क्राइम बाराबंकी, अशोक कुमार सरोज थानाध्यक्ष जैदपुर बाराबंकी मय फोर्स शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।