• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छल व विश्वासघात का परिणाम रहा बिहार विस चुनाव -प्रमोद

Posted on: Wed, 18, Nov 2015 8:15 PM (IST)
छल व विश्वासघात का परिणाम रहा बिहार विस चुनाव -प्रमोद

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): विधानसभा चुनाव बिहार में महागठबंधन को आप्रत्याशित जीत मिली है, इसके लिए आवाम की ऐसी सोच प्रसंशनीय है। हमारा भारत वर्ष विविधताओं व विविध धर्मो का देश है, यहां पर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति व पहनावा के साथ-साथ खान-पान की पूर्ण स्वतंत्रता है। उक्त बातें कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा की केंद्र सरकार में इन विचारों का विलुप्तिकरण करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जो देश की अस्मिता के लिए भविष्य में खतरनाक सिद्ध हो सकता है। उन्होने कहा कि मेरी विचारधारा एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र की है और भारत का अधिकांश नागरिक इसी विचार को पोषक है। उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान प्रतापगढ़ में विकास की प्रक्रिया को विभिन्न क्षेत्रों में तीव्रगति से पूर्ण कराया था, कुछ योजनाएं मेरे कार्यकाल में पूर्ण नही हो सकी, जो सत्ता परिर्वतन के साथ शिथिल हो गई और विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। इस मौके पर इसहाक खां, कपिल द्विवेदी, दिनेश त्रिपाठी, नीरज तिवारी, वीनू आदि रहे। वहीं दूसरी ओर लालगंज संवाद सूत्र के अनुसार कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रमोद ने कहा कि बिहार चुनाव में मात्र भारतीय जनता पार्टी की ही हार नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराकर पीएम ने चुनाव के दौरान जिस भाषा शैली का प्रयोग किया वह महागठबंधन या बिहार का ही नहीं पीएम पद का अपमान है। सांसद प्रमोद ने कहा कि झूंठ की नींव पर खोखले वायदों के ऊपर जो जनता के साथ छल व विश्वासघात की छत डाली गयी भी, मोदी का वह महल भर भराकर गिर गया। दिल्ली के बाद अब बिहार के चुनाव से साफ हो गया है कि मोदी जी की उल्दी गिनती शुरु हो गई है। सांसद ने कहा कि आडवानी के जन्मदिन पर मोदी जी ने बिहार के चुनाव परिणाम की हार का सुन्दर उपहार उन्हे दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।