• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घर नही लौटीं स्कूल निकले तीन छात्रायें एक छात्र

Posted on: Sat, 22, Aug 2015 5:40 PM (IST)
घर नही लौटीं स्कूल निकले तीन छात्रायें एक छात्र

आजमगढ़: जिले से स्कूल के लिए निकलीं तीन छात्राएं और एक छात्र 21 अगस्त से लापता हैं। परिजनों का शक है कि उनका किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुदकमा दर्ज कर बच्‍चों की तलाश शुरू कर दिया है। समाचार लिखे तक लापता बच्‍चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थानाक्षेत्र के चकबेरमा गांव निवासी जीतेंद्र पांडेय की पुत्री शिवांगी (12), साक्षी (6) और गांव के ही अवधेश पांडेय की पुत्री लक्ष्मी (7) और पुत्र कुलदीप (13) क्षेत्र में स्थित सहदेई इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। रोजाना की भांति शुक्रवार को भी सभी घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वो वापस घर नहीं लौटे।

कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कहा है कि बच्चे 23 अगस्त को विद्यालय नही आये थे। परिजनों ने जब इस संबंध में कॉलेज में पता किया तो मालूम हुआ कि वो कॉलेज आए ही नहीं थे। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने संबंधित जगहों पर पता किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जब काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने देर रात पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए कई थानों की पुलिस लगा दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत