• Subscribe Us

logo
30 मई 2024
30 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत

Posted on: Tue, 07, May 2024 10:08 AM (IST)
बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत

बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र के खजुरी में सोमवार को तालाब में नहाने गए 16 वर्षीय किशोर आकाश शर्मा की डूबने से मौत हो गई। डूब रहे किशोर को बचाने के लिये उसके 3 साथी भी पानी में उतरे। एक किशोर बेहोश हो गया। जिसे शाम तक होश नहीं आया। आकाश की मौत के बाद परिजनों ने सरयू घाट पर शव को दफन कर दिया। प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते सोमवार को दिन में थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के आधा दर्जन बच्चे खजुरी गांव के तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से आकाश शर्मा (16) पुत्र राजपाल डूबने लगा। उसे बचाने गए प्रांजल (16) पुत्र विजय कुमार, अर्पित (15) पुत्र वशिष्ठ, दिशांक (17) भी पानी में उतर गए। इसी दौरान प्रांजल भी डूबने लगा। किसी तरह तालाब से निकल कर प्रांजल गांव में भागता हुआ घर तक पहुंच गया और अचानक बेहोश हो गया। जबकि आकाश की डूबने से मौत हो गई। आकाश के परिवार में मातम पसर गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।