• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नशे में धुत्त हेड कॉन्स्टेबल ने कारबाइन से की अंधाधुध फायरिंग, टीचर की मौत

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 1:04 PM (IST)
नशे में धुत्त हेड कॉन्स्टेबल ने कारबाइन से की अंधाधुध फायरिंग, टीचर की मौत

यूपी डेस्कः मुजफ्फरनगर में नशे में धुत्त हेड कॉन्स्टेबल ने टीचर पर सरकारी कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें टीचर की मौत हो गई। घटना के वक्त हेड कॉस्टेबल और टीचर समेत 6 लोग वाराणसी से ट्रक में बोर्ड परीक्षा की कॉपी लेकर आये थे। रात में सभी लोग एसडी इंटर कॉलेज के गेट पर गाड़ी लगाकर आराम कर रहे थे।

हेड कॉन्स्टेबल सबसे बार-बार तंबाकू मांग रहा था। इस पर टीचर ने आपत्ति जताई और तंबाकू देने से मना कर दिया। तभी उसने कार्बाइन निकाल कर भून डाला। घटना के बाद सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर को सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। कॉलेज के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शिक्षकों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।

पता चला है वाराणसी से 14 मार्च को यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार और संतोष कुमार चले थे। उनके साथ इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश और 2 अन्य कर्मचारी जितेन्द्र मौर्य और कृष्णप्रताप गाड़ी से थे। सभी लोग प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतारकर रविवार रात करीब 12ः30 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचे। आगे ड्राइवर के साथ सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान और अध्यापक संतोष कुमार थे। पीछे हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश, अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वारदात में चंदौली जिले के रामगढ के बैराठ निवासी धमेंद्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की कार्बाइन कब्जे में लेकर उसे हिरासत में लिया। वहीं गाड़ी में मौजूद अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।