• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किडनैंपिंग, रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, कहा चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश

Posted on: Thu, 07, Mar 2024 9:24 AM (IST)
किडनैंपिंग, रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, कहा चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश

यूपी डेस्कः जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। उन्हे बुधवार को यह सजा नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग केस में सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ऐसे में वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उन्होने जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। कोर्ट रूम से बाहर निकले धनंजय ने कहा-फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा। उन्होंने कहा- चुनाव जरूर लड़ा जाएगा, यह मुझे चुनाव से रोकने की साजिश है।

यह मामला 10 मई, 2020 का है। इस दिन मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम पर केस दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि संतोष विक्रम ने दो साथियों के साथ मेरा अपहरण किया और धनंजय के आवास पर ले गए। यहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गन पॉइंट पर गालियां दीं। मुझसे सड़क में कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने के लिए कहा। मगर मैंने इनकार कर दिया।

इसके बाद उन्होंने रंगदारी मांगी। इसके साथ ही मुझे डराया धमकाया। केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने धनंजय समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। मामले में नया मोड़ तब आया था, जब धनंजय सिंह और उनके सहयोगी पर केस दर्ज कराने वाला मैनेजर कोर्ट में शपथ पत्र देकर आरोपों से मुकर गया। उसने कहा था कि केस दर्ज कराते समय वह तनाव में था। इस मामले में धनंजय सिंह 109 दिन जेल में रहे थे। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत ली थी। चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह जिन्न फिर से जाग गया। धनंजय सिंह पर जौनपुर, लखनऊ और दिल्ली सहित अन्य जगह 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। धनंजय 50 हजार के इनामी भी रह चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड