• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुख्य अतिथि बनाने गये थे, अधिकारी ने कुंडली बनाना शुरू कर दिया

Posted on: Sat, 30, Dec 2023 10:30 PM (IST)
मुख्य अतिथि बनाने गये थे, अधिकारी ने कुंडली बनाना शुरू कर दिया

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में शनिवार को दोपहर में करीब 2ः00 बजे एक अधिकारी एक व्यक्ति के ऊपर काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा औकात पता चल जाएगी। मैं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर उसे जेल भिजवा दूंगा। अधिकारी ने इस संबंध में तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी को उस व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश पारित कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में करीब 2ः00 बजे जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी उनके पास एक व्यक्ति आया तथा उसने कहा कि नए साल के अवसर पर एक निजी इंग्लिश स्पीकिंग संस्थान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें आप मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं। बताया जाता है कि इस पर संबंधित अधिकारी भड़क गए तथा उन्होंने कहा कि वह सचालक फ्रॉड व्यक्ति है। भाटपार रानी तहसील में एक सरकारी स्कूल में अध्यापक है तथा यहां गैर कानूनी तरीके से संस्थान चलकर इसमें अधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि बुलाकर आम पब्लिक तथा बच्चों के ऊपर ग़ैर क़ानूनी तरीके से प्रभाव डालने का प्रयास करता है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच करा कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के आवास के पास स्थित एक अध्यापक द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स पिछले कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति का यह संस्थान है वह भाटपार रानी में सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक भी है। सूत्रों का आरोप है कि यह व्यक्ति पिछले कई वर्षों से जिले के बड़े-बड़े उच्च अधिकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को आमंत्रित कर आम जनता में रौब गांठने का काम करता है। सूत्रों का कहना है कि यदि प्रशासन ने ईमानदारी से इस संस्थान तथा इसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर दिया तो आम पब्लिक बहुत प्रसन्न होंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।