• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

गणपति प्रतिमाओं का नर्मदा नदी में ही विर्सजन करने पर अड़े गणपति आयोजक, प्रशासन से हो सकता है टकराव

Posted on: Wed, 27, Sep 2023 10:18 AM (IST)
गणपति प्रतिमाओं का नर्मदा नदी में ही विर्सजन करने पर अड़े गणपति आयोजक, प्रशासन से हो सकता है टकराव

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच जिले में पिछले पांच साल से गणेश मंडलो को गणपति प्रतिमाओं का विर्सजन नर्मदा नदी में नही करने दिया जा रहा है। इस साल गणेश मंडलो ने नर्मदा नदी में ही प्रतिमाओं का विर्सजन करने का मन पूरी तरह से बना लिया है। अंकलेश्वर में प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में विर्सजन की बात को लेकर काफी गर्माहट देखने को मिली।

गणेश मंडलो की ओर से अधिकारियों से स्पष्ट रुप से कह दिया गया कि वे किसी भी हालत में कृत्रिम कुंड में प्रतिमाओं का विर्सजन नही करेंगे। प्रशासन भले ही जेल में डाल दे या फिर फांसी पर लटका दे विर्सजन तो इस बार नर्मदा नदी में ही किया जायेगा। गणेश आयोजकों ने अधिकारियों को धमकी देकर बैठक का बहिष्कार कर दिया जिस कारण विर्सजन को लेकर आयोजित बैठक बेनतीजा रही। अंकलेश्वर में पालिका के सभागार में गणेश विर्सजन व ईदे मिलाद पर्व को ध्यान में रखकर अंकलेश्वर की एसडीएम नीतिशा माथुर व डिप्टी एसपी चिराग देसाई की अध्यक्षता में गणेश आयोजकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था।

इसमें नर्मदा नदी के स्थान पर प्रशासन की ओर से बनाये गये कृत्रिम कुंड में ही प्रतिमाओं का विर्सजन करने के लिए गणेश मंडलों से अनुरोध किया गया था। मगर पहले से ही नर्मदा नदी में विर्सजन का मन बना चुके मंडलों द्रारा पहले जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के अनुसार गणेश विर्सजन नर्मदा नदी में करने के मुद्दे पर अडिग दिखे। पालिका की ओर से अंकलेश्वर शहर में दो स्थानों पर बनाये गये कृत्रिम कुंड का भी विरोध किया गया। खास करके गंदगी व सुऐज पानी से बदबदा रहे हस्ती तालाब के पास के कुंड को लेकर काफी विरोध किया गया। इस बारे में सोशल मीडिया पर हुए विरोध के बाद प्रशासन ने स्थल को रद्द कर अन्य स्थान की खोज की थी।

मंडलो ने ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का नर्मदा नदी में विर्सजन क्यों नही करने दिया जा रहा है का सवाल खड़ा किया। गणेश मंडलो ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि वह उन्हें जेल में डाल दे या फिर फांसी पर लटका दे मगर विर्सजन तो नर्मदा नदी में ही किया जायेगा व इसके बाद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

विर्सजन पर रोक

गणेश मंडल के आयोजक प्रतीक कायस्थ ने कहा कि प्रशासन अगर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बात करता है तो प्रशासन के लिए एक सवाल है कि कंपनियों का प्रदूषित पानी क्यों नर्मदा नदी में छोड़ा जाता है व इनके खिलाफ क्यों नही कोई कदम उठाया जाता है। प्रशासन की ओर से मिट्टी के गणपति की अपील की गई थी तो फिर मिट्टी की प्रतिमा का विर्सजन नर्मदा में करने से क्यों रोका जा रहा है। क्या मात्र गणेश जी की प्रतिमा से ही नर्मदा प्रदूषित हो जायेगी। अन्य उत्सवों में मूर्ति का विर्सजन नही होता है मात्र गणपति उत्सव के समय ही क्यों प्रशासन द्रारा कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार काम करने के लिए मैदान में उतरा जाता है।

एक बार फिर से होगी बैठक

अंकलेश्वर की एसडीएम नीतिशा माथुर ने कहा कि एनजीटी की गाईडलाईन को लेकर नर्मदा नदी में गणेश विर्सजन को न करके प्रशासन की ओर से बनाये गये जल कुंड में ही विर्सजन हो यह हमारा प्रयास है। वाक आउट कर जाने वाले आयोजकों के साथ एक बार फिर से बैठक की जायेगी व कृत्रिम तालाब को लेकर चर्चा होगी।

दूसरे दिन निकलेगा ईदे मिलाद का जुलुस

अंकलेश्वर के डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने कहा कि अंकलेश्वर के मुस्लिम समाज व ईदे मिलाद कमेटी द्रारा समाज के सभी अग्रणियों के साथ बैठक की गई व ईदे मिलाद जुलुस व गणेश विर्सजन के एक ही दिन आ रहे होने से ईदे मिलाद के जुलुस को दूसरे दिन निकालने का निर्णय लिया गया। कृत्रिम तालाब में ही विर्सजन हो इसके लिए प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप हवाई हवाई हैं मुख्यमंत्री के दावे, गैंगरेप के बाद छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ मैनपुरी में 12 वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी, मौत Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत