• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देर रात औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम, 89 छात्रायें कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से गायब मिलीं

Posted on: Wed, 23, Aug 2023 3:53 PM (IST)
देर रात औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम, 89 छात्रायें कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से गायब मिलीं

गोंडा, उ.प्र.। जिले के परसपुर विकासखंड अंतर्गत देर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का डीएम नेहा शर्मा ने देर रात औचक निरीक्षण किया था। यहां 100 में से मात्र 11 छात्राएं विद्यालय में उपस्थित थी। 89 बिना सूचना के विद्यालय से गायब थी। जब इस बारे में विद्यालय प्रशासन से डीएम ने पूछा, तो विद्यालय प्रशासन कोई भी सही जानकारी गोंडा डीएम को नहीं दे सका।

इसके बाद डीएम ने वार्डन, शिक्षक और 2 गेट मैन को जमकर फटकार लगाई। साथ ही गोंडा डीएम के आदेश पर वार्डन, शिक्षक और 2 गेट मैन के खिलाफ परसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि देर रात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का निरीक्षण करने गई थी जहां 100 में से 11 छात्राएं ही उपस्थित थी। 89 छात्राएं बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिली। अब इसके बारे में विद्यालय प्रशासन से पूछा गया, तो विद्यालय प्रशासन कोई सही जवाब नहीं दे सका। यह घोर लापरवाही है। क्योंकि यह बालिका विद्यालय इस तरीके से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मामले में वार्डन, शिक्षक और दो गेट मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।