• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अंकलेश्वर में बढ़ते प्रदूषण के बीच विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू

Posted on: Tue, 03, Jan 2023 5:19 PM (IST)
अंकलेश्वर में बढ़ते प्रदूषण के बीच विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में प्रदूषण के उंचे जा रहे ग्राफ के बीच विदेशी पक्षियों का आगमन होने लगा है। अंकलेश्वर में वायु व जल प्रदूषण के बीच विदेशी पक्षी जिले के मेहमान बने हैं। अंकलेश्वर तथा पानोली जीआईडीसी तालाब, आलियाबेट,कोयली बेट,कबीरवड सहित अनेक स्थानों पर विदेशी पक्षी हजारों किमी की यात्रा पूरी कर जाड़े के मौसम में आते हैं।

भरुच जिला पिछले बीस साल से विदेश से आने वाले पक्षियों का आश्रय स्थान शीत ऋतु में बनता आ रहा है। जिले में सात से ज्यादा स्थान माईग्रेटेड पक्षियों का आश्रय बने हैं। कबीरवड इलाके के पिछले हिस्से में वर्षों से फ्लेमिंगो पक्षी आकर डेरा डालते हैं। विदेशी पक्षियों में सेंड पाईपर, यूरेशियन फूट, पर्पल मोरहेन, नोरदन सोविलर, नोरदन पीनटेल, पेईन्टेड सटोक इंडियन, पेलिकन सहित अनेक पक्षी इन दिनों डेरा जमाये हैं जो लोगो के बीच आर्कषण का केन्द्र बन रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।