• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

झुग्गी में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग जलकर मर गये

Posted on: Wed, 20, Apr 2022 10:29 AM (IST)
झुग्गी में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग जलकर मर गये

नेशनल डेस्कः पंजाब के लुधियाना जिले में मंगलवार देर रात झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों में पति-पत्नी समेत उनके 5 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है।

यह परिवार बिहार के समस्मीपुर का रहने वाला था। घटना समराला चौक के नजदीक टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी की है। यहां कूड़े के ढेर के साथ बनी झुग्गी में अचानक भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया। लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार को नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के सातों लोग जिंदा जल गए। परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, जो अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।