• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्रसंघ चुनाव निरस्त होने पर छात्रों ने काटा बवाल, आत्महत्या की कोशिश

Posted on: Sat, 04, Dec 2021 11:21 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव निरस्त होने पर छात्रों ने काटा बवाल, आत्महत्या की कोशिश

बस्तीः किसान पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के तीन पर्चे खारिज किये जाने और ऐन वक्त पर चुनाव निरस्त किये जाने के बाद छात्रों ने घण्टों बवाल काटा। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ सिटी, अपर जिलाधिकारी आदि ने समझाबुझाकर मामले शांत कराया। चुनाव कराने के वादे के बाइ छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया। यहां 7 दिसम्बर को मतदान होना था।

बताया जा रहा है कि शनिवार को अध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिये गये और अचानक चुनाव रद कर दिया गया। लगातार कई दिनो से प्रचार में जुटे छात्र नेताओं को नागवार लगा और कालेज के गेट पर उन्होने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एक छात्र ने आत्महत्या के इरादे से अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता अभयदेव शुक्ल आदि ने घटना होने से बचा लिया।

सूत्रों की माने तो जिन छात्रों का परचा खारिज हुआ उनकी प्रवेश प्रक्रिया अपूर्ण थी। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि जिनका परचा खारिज हुआ वे कहीं न कहीं सत्ता की राजनीति से जुड़े छात्र हैं और परचा खारिज होने के बाद कालेज प्रशासन ने दबाव में आकर चुनाव ही रद कर दिया। सच्चाई क्या है ये जांच में सामने आयेगी लेकिन कालेज का माहौल खराब न हो इसके लिये छात्रों, कालेज प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को सूझबूझ से काम लेना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान