• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

200 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया प्रेमी

Posted on: Tue, 08, Jun 2021 9:56 AM (IST)
200 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया प्रेमी

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) बिजनौर के धामपुर में एक युवक करीब 200 फिट ऊचे टॉवर पर चढ़ गया। बताया गया कि उसका का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उसे प्रेमिका के किसी और से निकाह की खबर मिली तो वह बर्दाश्त न कर सका। मोहब्बत में खुद को नाकाम होता देख उसने अपनी जीवनलीला खत्म करने की सोच लिया।

वह सुसाइड करने के इरादे से मोबाइल टावर पर जाकर चढ़ गया। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की भनक लगते ही मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। युवक का कहना था कि उसकी प्रेमिका का निकाह दूसरे युवक से हो गया है। इसलिए उसके जीने का अब कोई मकसद नहीं रह गया है। पुलिस के काफी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया। फिलहाल उसे थाने ले जाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।